इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर नई दिल्ली उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रवींद्र गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा गुप्ता लंबे समय से जीवन संघर्ष कर रही हैं। बीच में उनकी हालत में सुधार दिखाई दे रहा था जिसके कारण अस्पताल से उनको छुट्टी मिल गई थी और वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहीं थी
अचानक गत सप्ताह हालत बिगड़ने के कारण दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनको भर्ती कराना पड़ा अब उनका वहीं वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है उनकी हालत अभी तक चिन्ता जनक बनी हुई है।
श्री गुप्ता ने बताया कि फेडरेशन एवं एसोशियेशन के वरिष्ठ साथी सर्व श्री परवीन शर्मा, पंकज कुमार श्रीवास्तव , मोहम्मद इक़बाल,अशोक कौशिक, सतेंद्र रंगा , सतपाल सेठी – मंजीत सिंह ,योगेश कश्यप, रजनीकांत तिवारी, सुरेंद्र कुमार,सुधीर कुमार वर्मा ,संजीव वर्मा नरेश गुप्ता इत्यादि ने अस्पताल आकर श्रीमती के स्वास्थ की जानकारी ली ।अन्य साथी भी निरन्तर फोन से सम्पर्क कर जानकारी ले रहे है ।श्री गुप्ता ने सभी साथी , शुभचिंतकों एवं आत्मीयजनों से अपील की है कि वह अस्पताल आकर परेशान न हों । फोन पर ही उनके स्वास्थ की जानकारी दे दी जाएगी। यदि आप चाहें तो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु के चरणों में प्रार्थना कर सकते हैं।
इस कठिन समय मे भी आपने सम्पर्क बनाये रखकर आत्मीयता का परिचय दिया। हमारा परिवार ह्रदय से आभार प्रकट करता है।
TEZ KHABAR
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा