दिल्ली03मार्च25*रॉबिन हुड आर्मी की लोगों को सहारे की उम्मीद।
कैमरा पर्सन दिनेश के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट
दिल्ली*कल रॉबिन हुड आर्मी का ऑल इंडिया सम्मिट दिल्ली सुरजीत भवन में रखा गया था जहां पर सभी दिल्ली के रॉबिंस एकत्र हुए थे और उनके सालाना मुद्दों पर बात हुई थी। चर्चा हुई और भी कई नई सुविधाओं को लोगों के बीच लाने की। बच्चों के लिए उम्र के हिसाब से एक नया सिलेबस बनाने की जो की स्कूल कोर्स से अलग होगा और स्किल पर निर्धारित होगा। रॉबिन हुड आर्मी के दो हिस्से हैं एक जो लोगों को खाना खिलाती है दूसरी जो बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है। कल रविवार के दिन रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों ने मिंटो रोड पर बने क्लस्टर में रह रहे बच्चों और उनके परिवारों को खाना दिया साथ ही संडे बाजार में बैठने वाले गरीब लोगों तक भी खाना पहुंचा। जब उन लोगों से बात करी तो वह बहुत खुश नजर आए और रॉबिन हुड आर्मी की सराहना करी क्योंकि वह हर रविवार जाकर उनको खाना देते हैं जिससे कि उन्हें दूर तक खाना लेने नहीं जाना पड़ता और अंधाधुंध पैसे मांगने वालों से परेशान नहीं होना पड़ता। जिस जगह में रह रहे हैं वहां खाना पानी की बहुत असुविधा नजर आई जिसे रॉबिन हुड आर्मी बहुत जोश और जुनून के साथ पूरा कर रही है।
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया