February 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली01जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

दिल्ली01जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

दिल्ली01जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡दिल्ली – मुंबई हमले के आतंकी को भारत लाया जाएगा, आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा, तहव्वुर राणा को जल्दी अमेरिका प्रत्यर्पण कर सकता है

➡लखनऊ – शरनजीत होटल में 5 लोगों की हत्या का मामला, पूछताछ में आरोपी असद ने घटना के बारे में बताया , आरोपी ने 5 लोगों की हत्या करने की घटना कबूली, मोहल्ले वाले परिवार को परेशान कर रहे थे-असद , डर था अगर मुझको कुछ हुआ तो परिवार का क्या होगा, इसलिए हमने उनको मार देने का फैसला किया, आरोपी असद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया, लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया था, आरोपी असद ने हत्या करने के लिए शराब पिलाई, कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबाया, कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी,इस काम में पिता ने मदद की, इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया , स्वयं थाने पहुंचकर आरोपी असद ने घटना की सूचना दी, घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद , आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही, हत्यारोपी असद ने आगरा पुलिस पर आरोप लगाया, आगरा पुलिस से मदद मांगी,किसी ने मदद नहीं की-असद, मजबूरन सबकी हत्या करनी पड़ी-आरोपी असद , लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में है शरनजीत होटल

➡ललितपुर – बच्चे से बेकरी में कराया जा रहा है काम, उसे पैसे नहीं दिए जा रहे,घंटों काम लिया जा रहा, बेकरी में बच्चे के साथ मारपीट भी हो रही है, पीड़ित बच्चे का रोते वीडियो हुआ वायरल , बच्चा घर फोन लगाने की बात कह रहा है, बहुत ही दुखद, ललितपुर पुलिस से कार्रवाई की मांग

➡बदायूं – एसएसपी ऑफ़िस में आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर, घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, ई-रिक्शा लूट के मामले में कार्रवाई न होने से परेशान था युवक, नई सराय निवासी घायल युवक अस्पताल में भर्ती

➡सुल्तानपुर – नशा रोकने में नाकाम साबित हो रही पुलिस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, गांजे का भाव करते नज़र आ रहा है व्यक्ति, 100-100 रुपये गांजे की पुड़िया बेचने की बात, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान, नगर कोतवाली के करौंदिया मोहल्ले का मामला

➡हाथरस – ट्रक के नीचे दबकर 3 बाइक सवारों की मौत, लोड ट्रक के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, पुल से यूटर्न करते समय पलटा लोड ट्रक, हाथरस गेट क्षेत्र के हतिसा पुल की घटना

➡मिर्जापुर – सांसद अवधेश प्रसाद ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया, नए साल के मौके पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया, अयोध्या की जीत मेरी नहीं राम भक्तों की जीत थी- अवधेश, अयोध्या की सीट ने देश में एक इतिहास बनाया है- अवधेश, ‘अयोध्या में किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव लिया गया’

➡गाजियाबाद – वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास मिला युवती का शव, मेट्रो स्टेशन के पास पार्क में मिला युवती का शव, युवती के शरीर पर चोट के निशान भी मिले, युवती की हत्या करने की आशंका,पुलिस जांच में जुटी, वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास अंबेडकर पार्क की घटना, कौशांबी थाना क्षेत्र में युवती का शव मिलने से हड़कंप

➡आगरा – जेट पंप से पानी भरने गई युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर युवती से मारपीट का आरोप , बचाने आए पिता को भी जमकर पीटा गया , स्थानीय लोगों ने पीड़ित को बमुश्किल बचाया , शिकायत पर पांच नामजद लोगों पर केस दर्ज, जगदीशपुरा क्षेत्र के भीमनगर क्षेत्र का मामला

➡आगरा – हथियार की तस्करी में लॉयर्स कॉलोनी का इंजीनियर अरेस्ट, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पकड़कर ले गई अपने साथ, गिरफ्तार इंजीनियर ने राजस्थान के तस्कर को बेचे थे कारतूस, एमपी नर्मदापुरम निवासी राजेश गिरफ्तार, आगरा लॉयर्स कॉलोनी निवासी अविरल शर्मा गिरफ्तार, राजस्थान धौलपुर निवासी जितेंद्र सिंह गिरफ्तार, बीटेक पास है अविरल शर्मा नोएडा की निजी कंपनी में था काम, आरोपियों के कब्जे से पांच पिस्टल, 275 कारतूस बरामद, रोहिणी के सेक्टर-18 से अरेस्ट राजेश की निशानदेही पर गैंग का पर्दाफाश, थाना न्यू आगरा पुलिस से जानकारी जुटा रही स्पेशल सेल, गिरफ्तार इंजीनियर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

➡आगरा – हथियार की तस्करी में लॉयर्स कॉलोनी का इंजीनियर अरेस्ट, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पकड़कर ले गई अपने साथ, गिरफ्तार इंजीनियर ने राजस्थान के तस्कर को बेचे थे कारतूस, एमपी नर्मदापुरम निवासी राजेश गिरफ्तार, आगरा लॉयर्स कॉलोनी निवासी अविरल शर्मा गिरफ्तार, राजस्थान धौलपुर निवासी जितेंद्र सिंह गिरफ्तार, बीटेक पास है अविरल शर्मा नोएडा की निजी कंपनी में था काम, आरोपियों के कब्जे से पांच पिस्टल, 275 कारतूस बरामद, रोहिणी के सेक्टर-18 से अरेस्ट राजेश की निशानदेही पर गैंग का पर्दाफाश, थाना न्यू आगरा पुलिस से जानकारी जुटा रही स्पेशल सेल, गिरफ्तार इंजीनियर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

➡दिल्ली – दिल्ली सीएम आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी के नेता हिंदू मंदिरों को तोड़ना चाहते हैं-आतिशी, बीजेपी बौद्ध मंदिरों को भी तोड़ना चाहती है-आतिशी, ‘ये दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मंदिर तोड़ना चाहते हैं’, ‘ये हिंदू मंदिरों को और बौद्ध मंदिरों को तोड़ना चाहती है’, ‘अब जो रिलीजियस कमेटी है वो केंद्र के अंदर आता है’

➡दिल्ली – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अश्विनी वैष्णव, कैबिनेट फैसलों पर प्रेस को जानकारी देंगे अश्विनी वैष्णव, नेशनल मीडिया सेंटर नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

➡दिल्ली – AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सभी को नए साल की शुभकामनाएं-संजय सिंह, नए साल पर नए मुद्दों पर बात करूंगा-संजय सिंह, बीजेपी काम ऐसा करती है जो बोलना जरूरी है-संजय, पुजारी और ग्रंथी योजना को लेकर बीजेपी परेशान है, बीजेपी आम आदमी पार्टी को गाली दे रही-संजय सिंह, ये केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं-संजय, पुजारियों को केजरीवाल 18000 देना चाहते हैं-संजय सिंह, बीजेपी इसका विरोध कर रही है-संजय सिंह

➡दिल्ली – आज सालासर बालाजी जाएंगे अरविंद केजरीवाल, परिवार सहित बालाजी जाएंगे अरविंद केजरीवाल, नए साल के अवसर पर सालासर बालाजी जाएंगे, सालासर बालाजी में माथा टेकेंगे केजरीवाल

➡दिल्ली – मोदी कैबिनेट को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर, किसानों के राहत के लिए मोदी कैबिनेट का फैसला, नए साल में किसानों के राहत के लिए फैसला, डीएपी बनाने वाली कंपनियों को लेकर फैसला, डीएपी फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनियों को तोहफा, कंपनियों के लिए स्पेशल पैकेज को मंजूरी-सूत्र, डीएपी के लिए अधिक क़ीमत नहीं चुकानी पड़ेगी, इस फैसले से कंपनियों को भी नुकसान नहीं होगा, फसल बीमा योजना के नियम क़ानून में बदलाव होगा, जिससे फसल बीमा कम लागत में हो पाएगा

➡देहरादून – उत्तराखंड परिवहन निगम ने लिया बड़ा फैसला, अब जर्जर बसों को पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं भेजा जाएगा, जर्जर बसों को अब पहाड़ नहीं चढ़ाया जाएगा, जो बसें अपनी आयु पूरी कर चुकी नीलाम की जाएंगी, जहां जरूरत है वहां नई बसें चलाई जाएंगी

➡देहरादून – उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और झटका लगा, कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने पार्टी छोड़ी, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया- बिट्टू, कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की सुनने वाला नहीं- बिट्टू

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली, नव वर्ष के पहले दिन सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली, सीएम योगी ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये, ‘6 से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं अभियान’, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाएं- मुख्यमंत्री, ‘5 जनवरी तक जनपदों में संपन्न कर ली जाए बैठक’, ‘जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पूरी कर ली जाए’, ‘सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष हो रही 23-25 हजार मौतें’, सड़क दुर्घटना में मृत्यु राष्ट्रीय क्षति- मुख्यमंत्री , ‘सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ानी होगी’, ‘बार-बार चालान होने पर निरस्त किया जाए लाइसेंस’, सड़कों पर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं साइनेज-सीएम

➡दिल्ली-AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट , नए साल के शुभ अवसर पर दर्शन करने जा रहा हूं-केजरीवाल, आज सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहा हूं-केजरीवाल, सबकी खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करूंगा-केजरीवाल, ‘बजरंगबली से आशीर्वाद लेकर सभी के लिए कामना करूंगा’, हम सबके लिए एक बेहतर भविष्य की कामना करूंगा-केजरीवाल

➡देहरादून-उत्तराखंड में 6 IAS अधिकारियों के पदभार बदले गए, पदोन्नत 4 सचिवों को भी नई जिम्मेदारी मिली, आईएएस लालरिन लियना फैनई से दायित्व हटाया गया, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक विभाग का दायित्व हटा , हरि चंद्र सेमवाल से भी दायित्व हटा लिया गया है, सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति व महानिदेश संस्कृति का दायित्व हटा , सी रविशंकर के पास से उनका विभाग हटाया गया, अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वित्त, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग हटा, सचिव कौशल विकास एवं सोवायोजन विभाग का मिला, युगल किशोर पंत से अपर सचिव पंचायती राज हटाया गया, सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति का दायित्व दिया गया है, रणवीर सिंह चौहान के पास अपर सचिव गन्ना, चीनी हटा, रणवीर सिंह चौहान को सचिव गन्ना, चीनी का दायित्व दिया, धीराज सिंह गर्ब्याल से अपर सचिव लोक निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण हटा, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का पदभार दिया गया है

➡दिल्ली-किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पीएम फसल बीमा पर आवंटन बढ़ाया गया, आवंटन 69 हजार 515 करोड़ किया गया, फर्टिलाइजर पर सब्सिडी का सरकार ने किया एलान, फर्टिलाइजर सही समय पर किसानों का मिले, फसल बीमा नहीं देने पर पेनाल्टी का प्रावधान, फर्टिलाइजर DAP का बैग 1350 रुपए में मिलेगा, किसानों को एक्स्ट्रा सब्सिडी दी जाएगी

————————————————————————————–

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.