दिल्ली01अगस्त25*संयुक्त किसान मोर्चा की अगवाई में भारतीय किसान यूनियन (नैन) दिल्ली13 अगस्त कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो” दिवस के रूप में मनाया जाएगा
दिल्ली*13 अगस्त 2025 को “कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो” दिवस के रूप में मनाया जाएगा।*संयुक्त किसान मोर्चा की अगवाई में भारतीय किसान यूनियन (नैन) दिल्ली
प्रेस विज्ञप्ति, 01अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी
*एसकेएम को आशंका है कि मोदी सरकार कृषि और डेयरी क्षेत्र को खोलने हेतु मुक्त व्यापार समझौते के मामले में अमेरिकी साम्राज्यवाद के सामने समर्पण कर रही है।*
*13 अगस्त 2025 को “कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो” दिवस के रूप में मनाया जाएगा।*
*ट्रैक्टर/मोटर वाहन परेड आयोजित कर ट्रंप और मोदी के पुतले जलाए जाएंगे*
एसकेएम 13 अगस्त 2025 को देशभर में “कॉरपोरेशन्स भारत छोड़ो” दिवस के रूप में मनाएगा। एसकेएम को गंभीर आशंका है कि मोदी सरकार अमेरिकी साम्राज्यवाद के दबाव में एफटीए पर हस्ताक्षर कर भारतीय अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से कृषि, दुग्ध और खाद्य बाजार क्षेत्रों को खोलने की ओर बढ़ रही है, जो पूरे देश और जनता के हितों को नुकसान पहुंचाएगा। यह एफटीए 1 अगस्त 2025 से प्रभाव में आने की संभावना है। 9 अगस्त ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ है। भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा अमेरिका के दबाव स्वीकार करने, जीएम खाद्य सहित खाद्य और दुग्ध उत्पादों के आयात में वृद्धि और खाद्य बाजारों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की पैठ के विरोध में ैज्ञड इस जन आंदोलन के माध्यम से एक जन चेतावनी जारी करेगा। किसान 13 अगस्त 2025 को ‘कॉरपोरेशन्स भारत छोड़ो’ का नारा लगाते हुए ट्रैक्टर/मोटर वाहन परेड और प्रदर्शन आयोजित करेंगे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाएंगे।
💐राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौधरी जोगिंदर घासीराम नैन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी सुरेश कुमार छिल्लर महिला बिंग दिल्ली अध्यक्ष रेखा राजपूत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली महासचिव दिनेश सिंह
More Stories
लखनऊ2अगस्त2025*मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ/Meteorological Centre Lucknow
कानपुर नगर2अगस्त25*सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर का आयोजन*
नई दिल्ली2अगस्त25*💁♂️दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*