टोंक12अगस्त*कांग्रेस ने आजादी की गौरव यात्रा का आयोजन किया
*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देवली उनियारा विधायक माननीय श्री हरीश चन्द्र जी मीना के नेतृत्व में दिनांक 13/8/22 के प्रात : 11:00 बजे आजादी गौरव पद यात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पेट्रोल पंप चौराहा देवली से किया जायेगा।*
*गौरव यात्रा,कांग्रेस कार्यालय से चलकर एजेंसी एरिया,शिव मंदिर से गोपाल जी का मंदिर होते हुए पद्मावती चौराया,*
*बालिका छात्रावास,नगर पालिका के सामने से बस स्टैंड,छतरी चौराहा,ममता सर्किल,अम्बेडकर चौराहा,*
*देवली गांव रोड से हरिजन मोहल्ला,कीर मोहल्ला, खटीक मोहल्ला,बाबा रामदेवरा मंदिर,गणेश रोड होते हुए बोयडा गणेश जी तक पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।*
*उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि,अग्रिम संगठन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से भाग लेंगे*।
*आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।*
सूचनार्थ प्रेषित द्वारा:–
मो.असलम,
निजी सचिव,विधायक,
देवली–उनियारा।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन