टोंक06दिसम्बर*ब्लॉक लेवल ट्रेनर्स(बीटीटी) के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आज कृषि प्रशिक्षण केंद्र टोंक में जिला परिषद द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ब्लॉक लेवल ट्रेनर्स(बीटीटी) के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में शामिल होकर 56 प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) बनाने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया,कार्यशाला का शुभारंभ जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा,अतिरिक्त विकास अधिकारी बलराम मीणा,मुकेश पोरवाल,नरेंद्र जैन,महेंद्र मीना,मुख्य लेखाधिकारी रामकरण चंदेल सहित कई प्रतिभागी मौजूद रहे !
# डा.नरेश कुमार मीणा#
(पूर्व जिला परिषद सदस्य टोंक)
मास्टर ट्रेनर,पंचायतीराज टोंक
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात