टोंक 21 मार्च*टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी के गेट पर किसान नेता रतन खोखर की अगुवाई में एक दिवसीय धरना।
आज टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी के गेट पर किसान नेता रतन खोखर की अगुवाई में एक दिवसीय धरना देकर, किसान, गहलोत सरकार को अपना दर्द सुनाकर एसडीएम टोडा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान नेता रतन खोखर ने बताया कि दोनों ही सरकारों ने टोडारायसिंह गोण कृषि मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा दिया गया लेकिन आज भी अधूरा ही है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। 2017 में पूर्व वसुंधरा सरकार के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने पूर्ण मंडी का दर्जा दिया गया लेकिन आज भी अधूरा ही है फिर गहलोत सरकार ने पिछले बजट 2021 में पूर्ण मंडी का दर्जा दिया गया लेकिन आज भी अधूरा ही है मतलब दोनों ही सरकारों ने टोडारायसिंह के किसानों को धोखा दिया गया। जबकि कर्षी मण्डी में सालाना टैक्स 80 या 90 लाख रुपए की आय होती है फिर भी विकास नगणीय है जिससे किसानों में दर्द है। कृषि मंडी में ना तो शौचालय, ना ही किसान भवन, ना ही सीसी रोड, नाही किसान कलेवा मिलता है, ना विश्राम भवन है ना ही टिनशैड जिससे किसानों का माल बारिश में खराब हो जाता है फिर औने पौने दामों में मंडी में ही बेचना पड़ता है जिससे किसानों को घाटा लगता है, ना प्लेटफार्म है जिससे किसानों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व वसुंधरा सरकार के कुशासन से तंग आकर, परेशान होकर, प्रदेश का किसान, गहलोत सरकार कांग्रेस पार्टी को बहुमत दिया गया लेकिन फिर भी किसानों की तरफ गहलोत सरकार अनदेखी कर रही है। अतः हमारी मांगे पूरी करें अन्यथा किसान बता देना जानता है तो 87 हटाना भी जानता है ज्ञापन देने वाले किसान पूर्व सरपंच गोपालपुरा बद्री लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच रामरतन रूवाला, पूर्व सरपंच किशन खोखर, बन्ना थाकर, शंकर देवंदा, काना तोगडा, गोपाल बैरवा, कान्हा कुमार, धनराज वैष्णव, श्रीनारायण मुकरानीयां, लाला प्रजापत, आदि कई किसान

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।