झांसी4अक्टूबर24*ग्राम मथूपुरा के खेतों में किसान कांग्रेस ने लगाई पंचायत।
मऊरानीपुर। अतिवृष्टि के चलते मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फसल की बर्बादी से आहत किसानों की पीड़ा सुनने के लिए शुक्रवार को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिवनारायन सिंह परिहार तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम पंचायत मथूपुरा, खिलारा, बसरिया पहुंचे जहां पर किसान पंचायत का आयोजन करके किसानों की पीड़ा को बारी-बारी से सुना गया। जिसमें मथूपुरा के किसानों ने बताया साहब खेतों में पानी भरने से खरीफ की फसलें खराब हो गई जिसमें उड़द, मूंग, तिली की फसल खेत में सड़कर नष्ट हो गई। वही मूंगफली में भी साठ से सत्तर फीसदी नुकसान पहुंचा है फिर भी मऊरानीपुर तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारीयों को इतनी फुर्सत नहीं मिल रही है कि वह किसानों के खेतों में जाकर बर्बाद फसलों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कर सकें। किसानों ने बताया कि इस वर्ष में कुदरत की लगातार दोहरी मार पड़ी है जिससे दलहनी, तिलहनी फसलें बर्बादी हो जाने के चलते जीवन यापन, भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया जिससे कैसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई, कैसे बीमार व्यक्तियों का इलाज हो सकेगा और कैसे बच्चों की शादी ब्याह कर पाएंगे। किसानों ने बताया साहब अब हम लोगों पर रबी फसल की बुवाई का संकट खड़ा है क्योंकि धन का आभाव होने के चलते इस समय कमरतोड़ महंगाई में लागत लगाना मुश्किल हो रहा है अगर सरकार समय पर फसल की क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा तथा बीमा क्लेम दिला दे तो हम किसान अपने अपने खेतों में अगले सीजन की रबी फसल की बुवाई कर सकेंगे। किसानों की पीड़ा को खेतों पर जाकर सुनते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिवनारायन सिंह ने कहा कि आपकी समस्याओं को हम जिले के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे जिससे आपके खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे हो और अविलंब मुआवजा मिल जाए। किसान नेता ने कहा बुंदेलखंड का किसान आज प्राकृतिक आपदाओं एवं सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान है। प्राकृतिक आपदा के चलते उपज अच्छी नही होने से किसान कर्जदार हो गया है। जिला प्रशासन को अविलंब किसानों की इस त्रासदी को देखते हुए तत्काल हर संभव मदद करना चाहिए और केंद्र व राज्य सरकार को बुंदेलखंड के किसानों का संपूर्ण केसीसी कर्जा माफ करना चाहिए। शिवनारायन सिंह परिहार ने शुक्रवार को किसानों के खेतों में जाकर उनकी फसलों को देखा जिसमें किसानों ने बताया तिली, उर्द, मूंग तो संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई मूंगफली भी अंकुरित हो जाने से उसमें भारी नुकसान पहुंचा है। सरकार अविलंब मुआबजा बीमा क्लेम दिलवा कर किसानों की मदद करे। बड़ागांव निवासी किसान यासीन ने बताया साहब हम बड़ागांव के रहने वाले है हमारा 6 बीघा का खेत रौनी मौजा में है जिसमें हमने मूंगफली बोई थी अधिक बारिश होने के चलते 70 फीसदी से अधिक नुकसान है सरकार चाहे तो सर्वे करके हम किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम की मदद करा सकती है क्योंकि रबी की फसल पहले बर्बाद हो गई थी और उसका भी आज तक मुआबजा नही मिला। किसान पंचायत में बृजेन्द्र सिंह परिहार, आशीष सिंह, भूपेंद्र सिंह, श्याम सिंह, रामू सिंह, कुलदीप सिंह, रनपाल सिंह, विवेक सिंह, मुलायम, रोहित सिंह, अमर सिंह, हरिकिशन, शिवदयाल, हरप्रसाद, रामस्वरूप, दलपतराम, दीने पाल, मातादीन, रविंद्र परिहार, रघुराज सिंह, बैजनाथ, कालका प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, हनुमत सिंह, बाबूकुशवाहा, हरप्रसाद, यासीन खान, शेखरराज बडौनिया, रामाधार निषाद, रामचंद्र बुढ़िया किशोरीलाल यादव, बिहारी सिंह तोमर, हरिशचंद्र मिश्रा, प्यारेलाल बेधड़क सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें