झांसी30अगस्त* मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े अन्ना जानवरों की वजह से राहगीर हो रही दुर्घटना के शिकार।
झांसी 30 अगस्त। क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों में अभी भी गौ आश्रय केंद्र नहीं बनने से सितौरा, बुखारा, भदरवारा, ऊसरन, भिटारन, अटारन, परसारा, सिद्धपुरा, खिलारा, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, देवरीघाट, पुरवा, पठा, भानपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा आदि गांवों में विचरण करने वाले आवारा अन्ना जानवरों की वजह से क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के किसान परेशान व दुखी है। किसानों ने बताया कि खरीफ फसलों की चौकीदारी खेतों पर दिन रात डेरा डालकर करनी पड़ रही है। जिसमें किसानों की जरा सी नजर ओझल होते ही छुट्टा विचरण कर रहे गाय, बछड़ों के झुंड के झुंड फसलों को रौंदकर नष्ट कर देते है। वही झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम पहाड़ गंज, खिलारा, भण्डरा, देवरीघाट तथा नौ पुल, बड़ागांव, बुखारा, भदरवारा, ऊसरन, अटारन, बसरिया, धायपुरा आदि ग्रामों के पास से निकली खजुराहो फोरलेन पर अन्ना पशुओं के झुंड एकत्र होकर खड़े रहने से वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी उठाने के साथ राहगीर आये दिन सड़क पर खड़े जानवरों की वजह से सड़क दुर्घटना के शिकार होते रहते है। जिससे क्षेत्रवासियों ने झांसी जिलाधिकारी से छुट्टा जानवरों के लिए गांव गांव में गौ आश्रय केंद्र बनवाए जाने की मांग की है।

More Stories
लखनऊ 25नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*💁♂️हरियाणा 25नवम्बर 25*न्यूज दिनभर की खबरें*
*🏵️बदायू 25नवम्बर 25*बदायूं पुलिस ने इशरत, अहमद, शराफत और साबिर अली को अरेस्ट किया है,*