झांसी2अक्टूबर24*हरपुरा गांव में मनाया गया स्वच्छता एवं पोषण दिवस।
मऊरानीपुर । क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ग्राम पंचायत हरपुरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता की शपथ के साथ स्वास्थ्य एवं पोषण समिति के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती बड़े ही धूम धाम से मनायी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम निवास पाण्डेय बीसीपीएम स्वास्थ्य विभाग मऊरानीपुर, कुमारी साक्षी सीएचओ, दीया कुशवाहा एएनएम, आशा संगिनी कुसुम देवी, आशा बहू ममता देवी आदि ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर महत्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जीवनी पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात शासन स्तर से मिले निर्देश पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जिसमें सभी ने स्वच्छता सम्बन्धी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान चरन सिंह बुंदेला ने तथा संचालन दिनेश अहिरवार सहायक अध्यापक ने किया। इस दौरान राजू कुशवाहा, धनेद्र, ममता, जगदीश बलराम, जमुना, डालचन्द्र, उमादेवी,रितु देवी, जगन्नाथ, थान सिंह मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम नयागांव, खिलारा, खरकामाफ, सितौरा, भण्डरा, भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा, बसरिया, पंचमपुरा, बुढ़ाई आदि ग्रामों में स्वच्छता एवं पोषण समितियों की बैठक हुई।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
पूर्णिया बिहार25मार्च25* रोजा-ए-इफ्तार: सामाजिक समरसता ओर गंगा जमुना की तहज़ीब है निसार।
औरैया25मार्च25*ये दुल्हन तो मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी से भी दो हाथ आगे निकली
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*