झांसी1अक्टूबर24*अतिवृष्टि से बंधित राजस्व गांवों को शामिल कराने के लिए सांसद व विधायक से लगायी गुहार।
क्षेत्र के किसानों ने अतिवृष्टि से बंधित राजस्व गांवों को शामिल कराने के लिए झांसी ललितपुर सांसद एवं मऊरानीपुर विधायक से मांग के साथ तहसील प्रशासन से गुहार लगाई है।
मऊरानीपुर । सितंबर माह के दूसरे पखवाड़े में हुई अतिवृष्टि से खेतों में कटी रखी उर्द, तिल की फसलें नष्ट हो गई। वही पककर तैयार मूंगफली की फसल में जलभराव बना रहने अंकुरित हो गई है। जिससे क्षेत्र के ग्राम खिलारा ,भण्डरा, बसरिया, देवरीघाट, पुरवा, हरपुरा, पंचमपुरा, पठा, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुंअरपुरा, खकौरा, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, बड़ागांव, सितौरा, खरकामाफ, चुरारी, पिपरोखर, चकारा, लाटलहचूरा, बरौरा, मथुपुरा आदि ग्रामों के किसानों ने झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा एवं मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्य से उपरोक्त ग्रामों को अतिवृष्टि में शामिल कराने की मांग करते हुए बताया कि अधिक वर्षा के चलते किसानों द्वारा खेतों में बोई तिली, उर्द, मूंग , मूंगफली आदि खरीफ की फसलें कटने से पहले ही खेतों में नष्ट हो गई है। जिससे मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से बर्बाद फसलों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति तथा बीमा क्लेम दिलाया जाय। वही भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश लिटौरिया ने बताया कि खरीफ की फसलों में बरसाती पानी भरे रहने से तिलहनी, दलहनी फसलें खराब हो गई है। जिससे उन्होंने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से बंधित राजस्व ग्रामों को भी अतिवृष्टि में शामिल करने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*