झांसी1अक्टूबर2024 भण्डरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समित में डीएपी खाद की किल्लत।
मऊरानीपुर। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति भण्डरा में इस समय डीएपी खाद नही होने से क्षेत्र के किसान रबी की फसलें बोने के लिए खाद की तलाश में प्रतिदिन घूम रहे है। जबकि समिति में यूरिया स्टॉक में रखा हुआ है। भण्डरा समिति प्रबंध निदेशक राजू सिंह परिहार ने बताया कि क्षेत्र के 9 गांवों के किसानों के लिए 7 हजार बोरी डीएपी एवं सात ही हजार बोरी यूरिया खाद जिला स्तर से वितरण के लिए भेजा जाता है जो क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसरिया, भण्डरा, खिलारा, देवरी घाट, पुरवा, घाटकोटरा, पठा, ढ़करवारा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुंअरपुरा, खकौरा, हरपुरा, पंचमपुरा के 998 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के अलावा नगद राशि में बिक्री की जाती है। अभी एक पखवाड़े से बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति भण्डरा में डीएपी खाद उपलब्ध नही है। जबकि 49 बोरी यूरिया स्टॉक में रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके पहले सितंबर महीने में 635 बोरी डीएपी खाद के अलावा 451 बोरी यूरिया खाद किसानों को बांटा जा चुका है। इस दौरान समिति अध्यक्ष भावचरन पटैरिया, जागेश्वर प्रसाद प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, राम चरन श्रीवास आदि मौजूद रहे। वही ग्राम पंचायत खिलारा निवासी किसान सुरेन्द्र तिवारी, संतोष द्विवेदी, बसरिया निवासी करन सिंह पटेल, कोमल पटेल आदि किसानों ने बताया कि चना, मटर, मसूर आदि रबी की फसलों बोने के लिए डीएपी खाद की जरूरत अक्टूबर महीने में पड़ेगी जो भण्डरा समिति में उपलब्ध नही है। बताते चलें कि अक्टूबर महीने में किसानों को आगे रबी की फसलें की बौनी करने लिए डीएपी खाद की जरूरत पड़ेगी लेकिन वह अभी जिला स्तर पर भी उपलब्ध नही है। क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*