झांसी 7 अक्टूबर 2024*हज जाने के लिए विदाई करते भण्डरा के मुस्लिम समाज के लोग।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत भण्डरा निवासी पति-पत्नी मौरम खान, मस्सों बानो बगदाद, करबला शरीफ, मक्का मदीना, मुनावरा आदि एक महीने के सफर पर जाने के लिए रवाना हुए। इसके पहले सभी नाते रिश्तेदारों के साथ ही ग्रामीणों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर सुगमतापूर्वक सफर तय करने के लिए दिली मुबारकबाद दी। इस मुबारक मौके सुरेन्द्र द्विवेदी, हाफिज जावेद अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनीफ मलिक, रियाज खां, अकबर खां, फकरुद्दीन मंसूरी,दीन मुहम्मद, हाजी अहमद खां, बलराम रमन खां मास्टर, अनीश राईन, हबीब अहमद, हाजी मोईन खान, सुलेमान, बल्लू खान, इरफान, मुस्ताक खां,मैकू मिस्त्री, आजाद मंसूरी, मोहम्मद आरिफ, सलीम खान, मुमताज खान, मोहम्मद खा, सद्दाम खान, सौरभ खान, फिरोज खान, जावेद खान, नवाब खान, निजामुद्दीन खां, रफीक अहमद, इमामी खां, नबी अहमद,फईमुद्दीन मंसूरी, जहीर मंसूरी, इब्राहिम खां, यूनिस खान, सुबरती खां, ताहिर खान, शाहरुख खान, नईम खान उपस्थित रहे।
झाँसी से जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आज तक।
More Stories
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण
अयोध्या24मार्च25*सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में पीछे से कार ने मारी टक्कर, टेम्पो पलटा
मथुरा 24 मार्च 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*