झांसी 29 नवंबर। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
पंचायती राज्य प्रशिक्षण संस्थान (प्रिंट) लखनऊ के तत्वाधान में 2 दिवसीय क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सतत् विकास के लक्ष्यों एवं उनकी नौ थीमों पर विस्तृत रूप से मास्टर टैनर्स रामकुमार के द्वारा जानकारी से अगवत कराया व अपनी कार्ययोजना में शामिल करने पर जोर दिया गया गया। गोबिन्द द्वारा योजना क्षेत्र पंचायत में स्वयं के आय श्रोत ओ०एस०आर एवं पंचायती राज पुरूष्कार व राज्य व केन्द्र स्तर पर ई-गर्वनेन्स की स्थापना पर समक्ष विकसित की गई। प्रशिक्षण के दौरान झॉसी मण्डल झॉसी से आये उपनिदेशक पंचायत ने बताया कि अब पंचायतों को सक्षम एवं जागरूक होने की आवश्यकता है। जिससे अपने क्षेत्र पंचायत के विकास हेतु प्रतिवृद्ध हो, बीडीसी की बैठकों में सहाभागिता करें और कौरम पूरा करें तथा पंचायत स्वालम्बी बने जब प्रकृति को पूर्ण रूप से संतुलन रखना होगा आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। खण्ड विकास अधिकारी गणेश वर्मा द्वारा आये हुये सभी सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण सफल बनाने हेतु धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में सभी सहभागिता करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर अखिलेश, देबेन्द्र सिंह, परमलाल, महेन्द्र कुमार , ऊदल प्रसाद सितौरा, हकीम खांन, गुन्दे, मानवेन्द्र , प्रवेन्द्र , उजेन्द्र, सहायक विकास अधिकारी आई०एस०बी० हरीमोहन दोहरे, ग्राम पंचायत अधिकारी मथुरा पाल, आनन्द आर्य, दिलीप कुमार, प्रदीप सोनी, प्रेमसागर कनौनिया, रवि शकर राजपूत, ओमप्रकाश, परमेश्वरीदयाल, महेन्द्र श्रीवास, कैलाश, राजेन्द, श्रीराम आदि उपस्थित रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
.
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*