झांसी 28 सितंबर *प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी द्वारा खरीफ फसलों का खेतों पर जाकर सर्वे किया।
गरौठा तहसील क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सुटटा में प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी द्वारा खरीफ फसलों का खेतों पर जाकर सर्वे किया। जिसमें इंसोरेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि उर्द, मूंग, मूंगफली, तिल आदि की फसलों में काफी अधिक नुकसान दिखाई दे रहा है। इस दौरान टीसी गौरव सैनी, जुगलकिशोर, सनल राजपूत, अमित जोशी, पंकज राजपूत,युवराज सिंह बुन्देला आदि साथ रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी