झांसी 27 नवंबर। सड़क मार्ग पर अन्ना मवेशिसी।
क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विचरण कर रहे छुट्टा जानवरों से रबी फसलों की रखवाली सदी भरी रातों में किसानों को खेतों में झोपड़ी के सहारे दिन रात फसलों की पहरेदारी करनी पड़ रही है। साथ में क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतों में गौशालाएं नही बनी होने से सैकड़ों की संख्या में आवारा जानवर छुट्टा घूम रहे है। ग्राम खिलारा निवासी किसान जुगल किशोर अहिरवार ने बताया कि गांव व खेतों पर सैकड़ों की संख्या में आवारा गौवंश घूम रहा है। जिससे लाही, मटर, मसूर, गेहूं,चना आदि रबी की हरी भरी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है जिससे फसलों की रखवाली दिन रात खेतों पर झोपड़ी के सहारे अंधेरी रातों में करनी पड़ रही है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*