झांसी 22अक्टूबर 2022*18वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
मऊरानीपुर तहसील के थाना लहचूरा अंतर्गत भटपुरा से बम्हौरी रोड के बीच में नहर के पास खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर 18 वर्षीय सोनू कुशवाहा पुत्र श्रीपत निवासी पुराना भटपुरा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि 11 बजे घर से राशन लेने के लिए निकला था जब वह 2 बजे तक घर वापस नही आया तो उसे ढूंढना शुरू किया। जिससे गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि उसके फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर लहचूरा थानेदार अमरनाथ यादव, उप निरीक्षक अशोक सिंह, सुरेश यादव, भटपुरा प्रधान तथा ग्रामीण पहुंचे। मृतक युवक ने पेड़ की सामने वाली डाली पर मोबाइल रखा दिया था। जिसकी फ्लैशलाइट चालू थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।