झांसी 17अगस्त*खैलार बी एच ई एल मैं संविदा कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शनU
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के मैनेजमेंट ने धरना प्रदर्शन कर रहे संविदा लेबर वर्क के लोगों को पुलिस बल के साथ दबाव डालने की कोशिश की इसमें संविदा लेबर वर्क के लोगों ने मैनेजमेंट से कहां कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के मैनेजमेंट का कहना है की आपकी कोई भी मांग पूरी नहीं की जाएगी संविदा श्रमिकों का कहना है की हमारी कोरोना महामारी में जो हमारी पेमेंट में कटौती हुई थी वह अब पूरी कर दी जाए और संविदा कर्मचारियों का मैनेजमेंट से यही कहना है जो हमें 26 दिन की पैमेंट मिलती थी वह कोरोना महामारी में 22 दिन की कर दी गई थी अब उसे 26 दिन की कर दिया जाए संविदा कर्मचारियों की यह बात भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड मैनेजमेंट ने उनकी मांगों को पूरा करने से साफ साफ मना कर दिया है और मैनेजमेंट का कहना है की अगर आप लोग धरने पर से नहीं हटे तो आप के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर