झांसी 06 दिसंबर । मऊरानीपुर नसबंदी रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली,
आशाओं बहूओं ने किया हंगामा, ऑपरेशन थियेटर में जड़ा ताला। मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब आशाओं ने ऑपरेशन थिएटर में ताला लगा दिया। आशाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि रजिस्ट्रेशन करने वाले बाबू पैसे लेकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। हम लोग दो-तीन दिन से बराबर अपने कागज लेकर रजिस्ट्रेशन को घूम रहे हैं। फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिससे आशाओं ने परेशान होकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ऑपरेशन थिएटर का ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में आशाओं ने कहा की जब तक हम लोगों के रजिस्ट्रेशन नहीं होते है तब तक हम ताला नहीं खोलेंगे व कहा कि हम लोगों ने इसकी शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आर जे सिंह से की तो अधीक्षक कभी भी आशाओं की सुनते ही नहीं है तब हम लोगों ने मजबूरी में आकर ऑपरेशन थिएटर का ताला डाल दिया। और धरने पर बैठ गए। जब तक हमारी सुनवाई नहीं होती है तब तक ऑपरेशन थिएटर के ताला नहीं खोलेंगे।जब इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया की आशाओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत है। जबकि दिन के हिसाब से सेक्टर के मरीजों की नसबंदी का प्रावधान बनाया गया है। लेकिन क्षेत्र के मरीज न लाकर मध्य प्रदेश के मरीजों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। जिसका विरोध किया तो आशाओं द्वारा हंगामा किया गया। फिलहाल अभी वार्ता की जा रही है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा19जनवरी25* 1 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 24 पुलिस की कार्रवाई। कसबा थाना द्वारा तीन शराब तस्कर को क्या गिरफ्तार।
पटना19जनवरी25*राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जानकारी देते मनोज झा