झांसी 06 दिसंबर। इश्क का ऐसा खुमार चड़ा कि पति व बच्चो को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई।
मऊरानीपुर कोतवाली में एक व्यक्ति द्वारा दिए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि सड़क किनारे फुटपाथ पर सेविंग का काम करता है घर में आर्थिक तंगी को देखते हुए मां ने शादी आदि समारोह में पूड़ी बेलने का काम शुरू कर दिया। जिससे वह घर से सुबह निकल जाती थी और रात तक आती थी। कुछ ही दिनों में उसकी रंगत बदल गई पूड़ी बेलने के नाम पर इश्क के गुल खिलाती मोबाइल फोन ले लिया। जब घर आती तो घंटो मोबाइल पर बातें करती रहती पिता घर में होते नहीं थे तब मां अपने इश्क को परवान चड़ाती हुई कई युवकों के सम्पर्क में आ गई। स्यानी होती बेटियो के हाथ पीले करने की जगह मां खुद नई नवेली की तरह रहते हुए काम की ओट में जो गुल खिला रही थी। उसकी भनक बड़ी पुत्री को हुई तो वह स्तब्ध रह गई। मां के कारनामों की जानकारी चुपचाप पिता को दी जब उसने मां के काम मे खलल डाला तो वह उग्र हो गई व बच्चो की मारपीट से लेकर जितने समय घर रहती कलह करती रहती। जब बच्चो ने मां को समझाया तो वह उनके लिए आफत बन गई। कुछ समय तक पूड़ी बेलने के बाद मां अक्सर फोन से युवकों से अश्लील बातें करती रहती। पिता की कमाई न के बराबर होने पर वह खुद दयनीय हालत में बच्चो के चेहरे देख उनके भविष्य के बारे में सोच सोच कर परेशान होकर मानसिक रूप से इस कदर टूट गया कि पत्नी से कुछ भी कहने से डरने लगा कारण घर में मां का रंग रूप पूरी तरह बदल गया। यही नहीं वह पति व बच्चो को धमकी देने लगी कि यदि मेरे बीच में आए तो जान से मरवा दूंगी। मां ने बच्चो व पति के साथ घर की दयनीय हालत से दो दो हाथ करने की जगह खुद प्रेमी जो टीला शिवगंज निवासी है उसके साथ एक सप्ताह पूर्व घर से भाग गई।पुत्री के अनुसार एक सप्ताह पूर्व 21 दिसम्बर को मां प्रेमी संग भाग गई उसको हर जगह तलाशा लेकिन न तो वह मिली न ही प्रेमी का पता चला।पूजा का कहना था कि जो काम 18 साल की उम्र में हमें करना चाहिए था वह काम उम्र दराज मां ने करके समाज पड़ोस परिवार रिश्तेदारों में हम सभी को शर्मसार कर दिया।पुलिस से मांग की कि यदि की वह इनका पता लगवा कर कार्यवाही की जाए।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालकों के बीच जमकर हुई मारपीट।
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।