झांसी 02 *। खिलारा में बनाए जा रहे पार्थिव शिवलिंग।
ग्राम खिलारा में महेंद्र नायक के मकान पर पार्थिव शिव निर्माण एवं महा मृतिन्युंजय जाप का धार्मिक आयोजन चल रहा है। जिससे मिलने वाले पुण्य लाभ का वर्णन करते हुए मुख्य आचार्य परमानंद तिवारी खिलारा ने कहा कि शिव जी की आराधना का विशेष महत्व होता है जिसमें प्रत्येक दिन शंभूनाथ को बेलपत्र, पुष्प चढ़ाकर जलाभिषेक करने से मनुष्य के पापों का क्षय होता है। आचार्य ने कहा की पार्थिव शिव निर्माण एवं महा मृत्युंजय मंत्र का पुण्य प्रताप से अल्प आयु, दीर्घ आयु में बदल जाती है। इस दौरान लक्ष्मण प्रसाद द्विवेदी, परमानंद तिवारी, महेशचंद्र मिश्रा, महेंद्र नायक, शिवराम नायक, सुरेंद्र कुमार, जुगल किशोर, संध्या, विमला, इति निधि बीरेश नायक धीरेश नायक मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*