झांसी 01 सितंबर *। सत्ताधारियों के संरक्षण में बालू का खनन जोरों पर गरौठा प्रशासन मौन।
झांसी। गरौठा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाना ककरवई के ग्राम धामनौड़ का है जहां पर कुछ सत्ताधारी नेताओं द्वारा खेत के निजी भूमि के पट्टे के नाम पर बिना एमएम 11 के अवैध बालू का खनन जोरों पर किया जा रहा है। जहां एलएनटी के द्वारा बालू भरी जा रही है और एन आर पर दिन रात गाड़ियां दौड़ रही है। जबकि सरकारी नियमनुसार केवल 0.7 मीटर की गहराई तक खनन करने की अनुमति दी गई है। लेकिन यहां तो खेतों को कुएं में तब्दील कर दिया गया है न तो यहां कोई कांटा पट्टी और न ही कोई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जबकि सरकार के निर्देश है कि निर्धारित स्थान पर 360 डिग्री के रिकॉर्डडेट सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। लेकिन सारे नियम कानून को खनन माफियाओं ने ताक पर रखते हुए हौसले इतने बुलंद है कि बिना डर, भय के वन विभाग की जमीन से होकर रास्ता बनाकर अवैध बालू से भरी गाड़ियां निकाली जा रही है। फिर भी इस मामले को अभी तक किसी भी तहसील स्तरीय अधिकारियों एवं खनिज विभाग ने संज्ञान में क्यों नही लिया है। और प्रशासन फिर भी मौन बना हुआ है। अब देखना है कि अधिकारी बालू माफियाओं पर क्या कार्रवाई करते है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*