झांसी 01 दिसंबर *। प्रधानों ने ब्लॉक कर्मचारियों पर लगाये शासन के आदेशों की अवहेलना के आरोप।
मनरेगा के पक्के कार्यों का एक साल से रुके हुआ है पेमेंट प्रधानों ने दी धरना प्रदर्शन की दी धमकी एपीओ द्वारा ग्राम्य विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों की अवहेलना का लगाया आरोप। विकास खंड बंगरा अंतर्गत आने बाली कुछ पंचायतों में पिछले वर्ष हुये मनरेगा अंतर्गत पक्के कार्यों के पैसा भुगतान का आया आदेश परन्तु ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी आदेश को कर रहे अनदेखा,प्रधानों ने लगाया आरोप कि ब्लॉक कर्मचारी अपने हिसाब और मनमानी से कर रहे हैं कार्य।ब्लॉक बंगरा अंतर्गत कई पंचायतों के प्रधानों ने आरोप लगाते हुये बताया कि ब्लॉक परिसर में बैठे कर्मचारी अपनी मनमानी से कार्य करते हुये प्रधानों को परेशान कर रहे हैं उन्होंने बताया कि ग्राम विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश ने ब्लॉक को आदेशित किया है कि प्रधानों के मनरेगा योजना अंतर्गत जो पुराने पक्के कार्यों का पेमेंट बकाया है उसके लिये धनराशि स्वीकृत कर दी गई है जिसका प्रयोग करते हुये तत्काल प्रधानों के बकाया पेमेंट को चुकाने का आदेश दिया है साथ ही कहा है कि जब तक पुराना बकाया पेमेंट न चुक जाये तब तक नये कार्यों की फींडिंग ना की जाये लेकिन बंगरा ब्लॉक के बाबू आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश के आदेशों को ताक पर रखते हुये प्रशासन की मंशा के विरोध में कार्य कर रहे हैं प्रधानों ने बताया की जब आयुक्त ग्राम्य विकास का आदेश उन्होंने ब्लॉक के बाबू को दिखाया और उनसे अनुरोध किया कि पहले हमारा पुराना रुका हुआ पेमेंट करवा दीजिये और जब तक पेमेंट न हो जाये तब तक नये काम की फीडिंग न की जाये तो एपीओ महोदय ने प्रधानों को टाल दिया और कहा कि हमें नये कार्यों की फीडिंग का आदेश उच्च अधिकारियों से है इस लिये उन्ही से जाकर बात करो प्रधानों ने बताया कि पुराना पेमेंट न होने से हम लोगों की बहुत बड़ी बड़ी राशियां फस गई है जिससे पंचायत के विकास कार्य कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं उन्होंने प्रशासन सहित उच्च अधिकारियों से जल्द समस्या समाधान सहित एक वर्ष से रुके हुये पेमेंट दिलाये जाने की बात की है अन्यथा प्रधानों ने अपने संगठन सहित धरना प्रदर्शन की चेतवानी दी है।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।