झांसी मऊरानीपुर 9 अप्रैल24*मवेशियों को पानी के लिए नहर चालू करने की मांग।
ग्राम पंचायत मथूपुरा से लेकर पुरवा मौजे तक निकली कुरार माईनर से मवेशियों के पानी छोड़े जाने की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। ग्राम पुरवा निवासी हनुमत सिंह सोलंकी ने बताया कि दिनों दिन बढ़ती जा रही अधिक गर्मी के का कारण से छुट्टा विचरण करने वाले अन्ना मवेशी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है। जिसमें सिंचाई विभाग की निकली नहर में पानी छोड़ दिया जाए तो मवेशियों को आसानी से पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस संबंध में जिलादार उमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।

More Stories
मेरठ25अक्टूबर25*व्यापारी के साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर व्यापार मण्डल अध्यक्ष पहुंचे पीड़ित व्यापारी के घर
वाराणसी25अक्टूबर25*” डाला छठ के पूर्व गंगा घाटों पर फैली गंदगी को किया साफ “
पटना25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें