झांसी मऊरानीपुर 7 अप्रैल 2024। नयागांव में निकली भागवत पुराण की कलंश यात्रा।
ग्राम पंचायत नयागांव में स्थित शिव शक्ति सरकार धाम के मंदिर परिसर में संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को गाजे बाजे के साथ विशाल रूप में मंगल कलश के साथ शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें कथा यजमान श्रीमद् भागवत पुराण तथा महिलाएं सिर पर जल कलश रखकर एवं ग्रामीणजन हरि नाम का संकीर्तन करते हुए साथ रहे। कथा वाचक पंडित श्रीराम तिवारी महाराज ने बैठकी का पूजन-अर्चन करते हुए प्रथम दिन की मनोहारी का सुन्दर शब्दों में वर्णन किया। कथा में पारीक्षत मिथला देवी गोटीराम साहू, रामकुमार साहू, बिहारी साहू , लक्ष्मी साहू, पप्पू साहू, इंदल परिहार, किशोरीलाल, रामपाल, धर्मपाल, रामसरुप, लक्ष्मी प्रसाद, मानवेंद्र, अमित राजपूत, आंनद राजपूत, हिरदेश साहू आदि मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें