झांसी मऊरानीपुर 10 अप्रैल24* अक्षय तृतीया के पावन पर्व के चलते युवतियों ने बट वृक्ष की परिक्रमा की।
अक्षय तृतीया का पावन पर्व क्षेत्र के ग्रामों में बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ शुक्रवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें विभिन्न मंदिरों एवं देवस्थानों पर गांव की बच्चियों के साथ युक्तियों, महिलाओं द्वारा बरगद के पेड़ की पूजा, अर्चना के परिक्रमा करते हुए चने की दाल का प्रसाद अर्पित किया गया। ग्राम पंचायत भण्डरा निवासी भूपत सिंह पटेल,खिलारा निवासी नितेंद्र नारायन तिवारी ने बताया कि अक्षय तृतीया के पर्व से खेती किसानी की शुरुआत होने के तौर पर किसानों द्वारा खेत जोत कर हरायता लिआ जाता है। तो वही आज के ही दिन अक्ति माता की पूजा भी की जाती है। अक्षय तृतीया (अक्ति शक्ति) के दिन गांव की बच्चियां पावती माता की पूजा करते हुए अच्छे वर के लिए प्रार्थना करती है। साथ में भगवान परशुराम की जयंती ब्राह्मण समाज द्वारा हषोल्लास के साथ मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन से त्रेतायुग का शुभारंभ हुआ था तथा द्वापर युग में सुदामा तथा द्वारकाधीश का मिलन हुआ था।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।