झांसी मऊरानीपुर 02 मई 2024*राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने खिलारा पुल की रैलिंग क्षतिग्रस्त।
झांसी, मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम खिलारा के पास से निकली सिजार नदी पर बने पुल की रैलिंग महीने से टूटीं पड़ी हुई है जिससे कभी भी दुघर्टना घटित हो सकती है। इसके बाद भी संबंधित विभाग बेखबर बना हुआ है। रविन्द्र द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, संदीप मिश्रा, अरविन्द तिवारी, खरगाई पाल, जुगलकिशोर अहिरवार आदि ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सिजार नदी पर बने पुल की रैलिंग बनबाए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*