झांसी। 7 अक्टूबर 2024 ग्राम पंचायत भदरवारा स्थित हटबारा मुहल्ले में विधुत शिविर का आयोजन किया गया।
मऊरानीपुर। जिसमें ग्राम के उपभोकक्तताओं पर साढे छः लाख रुपयों की बकाया राशि में से सिर्फ 50 हजार रूपए जमा हुए वहीं 25 बिजली कनेक्सन विच्छेदन किए गए। तथा बिल सुधारों, नबीन कनेक्सन देने के अलावा बकायेदारों पर कार्यावाही की गई। इस दौरान टीजीटू समीर खान,निशांत चौरसिया,रविंद्र, सतीशचन्द्र, हरिओम श्रीवास ,पुष्पेन्द्र, कौशलेंद्र, पूरनलाल अहिरवार, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपीआज तक।
More Stories
पूर्णिया बिहार25मार्च25* रोजा-ए-इफ्तार: सामाजिक समरसता ओर गंगा जमुना की तहज़ीब है निसार।
औरैया25मार्च25*ये दुल्हन तो मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी से भी दो हाथ आगे निकली
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*