झांसी। 16 सितंबर 2024 ग्राम बरुआमाफ में चल रही श्रीमद् भागवत पुराण कथा।
मऊरानीपुर । ग्राम बरुआमाफ में स्थित भूमिया बाबा प्रांगण में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण की कथा के पंचम दिवस की कथा का व्याख्यान करते हुए पंडित राघवेंद्र कौशिक गुरसराय ने श्रीकृष्ण भगवान की वांल लीलाएं, पूतना वध की मनोहारी कथा का वाचन करते हुए कहा कि जब नंदबाबा के यहां श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ सभी ब्रज वासी हषोल्लास के साथ मना रहे थे। तभी मामा कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए अपनी मौसी पूतना को वहां भेजा। जिससे उसने सुंदर नारी का रुप धारण मनाये जा रहे नंदउत्सव में शामिल होकर भगवान के पालने के पास पहुंचकर श्रीकृष्ण को देखते ही मन ही मन में मुस्कुराते हुए खुश होने लगी। जिससे श्रीकृष्ण भगवान भी समझ गये की यह औरत ब्रजवासी नही है।उसी दौरान पूतना ने भगवान को पालने से उठाकर अपना जहरीला स्तन पान कराने लगी। जिससे श्रीकृष्ण ने ज्यों ज्यों राक्षसी का दूध पीया त्यों त्यों उसके प्राण निकलने लगे जिससे वह जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी और श्रीकृष्ण से कहने लगी की मुझे छोड़ दो। लेकिन भगवान ने कहा कि हम जिसे पकड़ते है उसे हम छोड़ते नही है जिससे उसके कुछ देर में प्राण पखेरू निकल गए लेकिन भगवान के हाथों से मारे जाने से उसको सद्गति की प्राप्ति हो गई। जिससे कहा गया है कि माता कभी कुमाता नहीं होती, तथा कुमाता कभी माता नहीं बन सकती है। श्रीमद्भागवत पुराण की कथा हमें हमेशा सतमार्ग पर चलने की राह दिखाती है। इस दौरान राजेश महाराज चौंका द्वारा वेदपाठ किया जा रहा है। यजमान पार्वती कैलाश कुशवाहा ने श्रीमद्भागवत पुराण की आरती उतारी। इस दौरान प्रतीक, शिवम्, चतुर्भुज आदि वाघ यंत्रों पर संगत दे रहे है। कथा में व्रजधाम से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक सुंदर झांकियां सजाकर चित्रण सहित दर्शन दिया जा रहा है जिससे यह झांकियां सभी श्रोताओं का मन मोह रही है। पुराण की कथा में सरमन कुशवाहा, गोपी कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, छत्रपाल कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, प्रीतम कुशवाहा, मंशाराम कुशवाहा, मूलचंद कुशवाहा, मुन्नालाल कुशवाहा, राधेलाल कुशवाहा, खचौरेलाल कोटेदार आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी
रायबरेली21दिसम्बर24*तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी टक्कर हुई मौत
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*