झांसी। 1 अक्टूबर 2024 ग्राम पंचायत भदरवारा में हुए लक्ष्मीबाई एग्रिकल्चर कार्यक्रम।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत भदरवारा स्थित प्राचीन भद्रकाली मंदिर परिसर में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल एग्रिकल्टर यूनिवर्सिटी द्वारा श्रीअन्न को बड़ावा देने के लिए कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे कृषि वैज्ञानिक डॉ थांमस मितेई मृदा विज्ञान विभाग तथा डॉ वैभव सिंह पादक रोग विज्ञान विभाग ने किसानों को मृदा परीक्षण , फसल रोग प्रबंधन, बीज संबंधी जानकारी देते हुए बाजरा, समा, रागी, ज्वार की खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जय प्रकाश शर्मा, जयराम कुशवाहा, गुपाल कुशवाहा, पुष्पेन्द्र यादव, मुन्नीलाल श्रीवास आदि किसान मौजूद रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण