झाँसी28अगस्त*पानी में डूबा हरपुरा पंचमपुरा का रिपटा
झांसी 28 अगस्त। ग्राम हरपुरा, पंचमपुरा के मध्य बने संपर्क मार्ग के लिए सिजार नदी पर बना नीचे रिपटे पर बरसाती पानी बार बार आ जाने के चलते स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आसपास के लोगों के लिए आवागमन प्रभावित हो जाता है। मालूम हो कि सिजार नदी पर बने हुए चेक डैम में पानी का भराव एवं बुथाव हो जाने से ग्राम हरपुरा के पास बने हुए रिपटा पर जलभराव हो जाने जाने से राहगीरों को निकल पाना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में स्थानीय निवासियों के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से रपटा को ऊंचा किए जाने साथ ही दोनों ओर सुरक्षा पट्टी बनाए जाने की मांग की गई है। ताकि लोगों का आवागमन प्रभावित के साथ किसी प्रकार किसी दुर्घटना की आशंका नही रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक।
More Stories
मिर्जापुर:10दिसम्बर24*झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध चलाया गया अभियान*
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*