झाँसी28अगस्त*दीवार में सैध लगाकर भेड़ चुरा ले गए चोर।
झांसी 28 अगस्त। सोना चांदी के जेवर की चोर सेंध लगाकर चोरी कर लेते है। लेकिन अब तो अज्ञात चोर भेड़ बकरियां की चोरी दीवार काटकर ले गए है। कुछ ऐसा ही मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी खिरक में देखने को मिला जहां रहने की रहने वाली सहोदरा पाल ने बताया कि वह भेड़ों को पालती है गत रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने घर के पिछवाड़े से कच्चे मकान में सेंध लगाकर अन्दर से एक भेड़ की चोरी ले गया। महिला के बताए अनुसार 30 भेड़े है जिसमें से एक भेड़ की अज्ञात चोर ने चोरी करके ले गए।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट