झाँसी22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर झाँसी की महत्वपूर्ण खबरें
[22/05, 8:46 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी, मऊरानीपुर 22 मई। पत्रकारों ने साथी पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। जिसमें मऊरानीपुर नईबस्ती निवासी अभिकर्ता बैजनाथ श्रीवास का निधन हो जाने पर सुरेन्द्र द्विवेदी, मदन वर्मा, जगदीश श्रीवास, अनुज श्रोत्रिय, अमित मिश्रा, रमेश पटैरिया, मुन्नीलाल श्रीवास, आशीष पटैरिया, महेश श्रीवास, राजेश द्विवेदी,हरिश्चन्द्र द्विवेदी, अजय श्रीवास, बनमाली श्रीवास, सन्तोष श्रीवास, नारायण सिंह परिहार आदि पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
[22/05, 8:50 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी, मऊरानीपुर 22 मई। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू। ग्राम पुरवा के नाम से घाटकोटरा में धसान नदी के पास 93 करोड़ धनराशि की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन गया है। जिसमें संस्था से संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल, हर घर जल के लिए बनाए गए पानी के प्लांट से क्षेत्र के 34 ग्रामों में साफ, सुथरा, स्वच्छ पेयजल पहुंचे की सुनिश्चित व्यवस्था संस्था द्वारा पिछले साल कर ली गई है।
झांसी मऊरानीपुर 22 मई खेतों में लहलहाती मूंग की फसल। जब प्रगतिशील किसानों को अच्छी खेती करने का जज्बा व जुनून हो तो किसी भी सीजन में फसलों उगाई जा सकती है। जिसमें ग्राम खिलारा में दो, हरपुरा एक, पठा में एक, बसरिया में एक प्रगतिशील कृषकों ने जायद फसल के रूप में मूंग लगाकर दिखा भी दिया है। क्षेत्र के कृषकों ने बताया कि अधिक गर्मी के सीजन में भी मूंग की फसल को जायद फसल के रूप में उगाया जा रहा है जिससे हरी-भरी फसल देखते ही बन रही है जो क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए भी नजीर भी है। मालूम हो कि गर्मी के सीजन में क्षेत्र के अनेक ग्रामों में मेंथा ऑयल की फसल बोई जाती है लेकिन बढ़ती जा रही मंहगाई से लागत भी अधिक आने लगी है जिसके किसानों का मैथा की फसल उगाने से मोहभंग होने लगा है और जायद फसल के रूप में मूंग के अलावा खरबूज तरबूज की फसलों भी उगाने लगा है।
झांसी, मऊरानीपुर 22 मई। खिलारा में लगे साप्ताहिक बाजार। बढ़ती जा रही बेतहाशा महंगाई से गरीबों पर महंगाई की मार पड़ने लगी है। जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरुरी वस्तुओं को खरीदना मुश्किल पड़ने लगा है जिसमें खाद्य पदार्थों के अलावा सब्जियां भी महंगी हो गई है। भण्डरा, खिलारा, बसरिया, घाटकोटरा, पठा, ढ़करवारा, कदौरा, भानपुरा, खकौरा, बिरगुआं, हरपुरा, पंचमपुरा, धायपुरा आदि ग्रामों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में आलू, टमाटर तीस, भिन्डी, तुरईया, बैगन चालीस, लौकी, कद्दू, प्याज बीस, आम चालीस रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है नींबू खरीदना तो गरीबों के काबू से बाहर है। जिससे क्षेत्रवासी अब किलो के हिसाब से सब्जी न खरीद कर आधा तथा पांव के हिसाब से खरीदने लगे है। वही दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के अलावा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ भी बढ़े हुए है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने सरकार से बढ़ती जा रही महंगाई पर काबू करने की मांग की है।
झांसी मऊरानीपुर 22 मई। खिलारा गांव को देवरी चौकी चौकी में शामिल करने की मांग। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से संबंधित देवरी पुलिस चौकी की सीमा सुदूरवर्ती ग्रामों तक फैली हुई है। वही ग्राम खिलारा के ग्रामीणों का कहना है कि जब से झांसी खजुराहो, फोरलाइन चालू हो गई है तभी से यह ग्राम एकांत में हो गया है। देवरी पुलिस चौकी की दूरी ग्राम से पांच किलोमीटर है जबकि मऊरानीपुर 12 किलोमीटर दूरी पर है। जिससे ग्राम पंचायत खिलारा के रविंद्र द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार, दयाराम विश्वकर्मा, लखनलाल, रामप्रसाद अहिरवार आदि ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गांव को देवरी चौकी में जोड़े जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
[22/05, 8:52 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी, मऊरानीपुर 22 मई। नयागांव, बरुआमाफ,खिलारा में खराब पड़े हैंडपंप। ग्राम पंचायत नयागांव में मंदिर के पास तथा वन चौकी के निकट लगे हैंडपंप खराब चल रहे है। इसी तरह गांव बरुआमाफ लगा सरकारी हैंडपंप खराब हो जाने के चलते ग्रामीणों पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से खराब चल रहे हैंडपंपों की ठीक कराये जाने की मांग बिहारीलाल कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, दयाराम कुशवाहा, शिवदयाल कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा, करन कुशवाहा, टंटू अहिरवार, पंचमलाल अहिरवार, खचौरेलाल अहिरवार आदि ग्रामीणों ने संबंधित पंचायत विभाग से खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराये जाने की मांग की है। वही ग्राम पंचायत खिलारा स्थित मुहल्ला नंबर 02 में लगा हैंडपंप की ठीक कराये जाने की मांग मुहल्लेवासियों ग्राम प्रधान से की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
[22/05, 8:57 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी, मऊरानीपुर 22 मई। बिजली उपकरण को लेकर विवाद। बोर की मोटर चोरी होने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चितावद निवासी सुनील दांगी पुत्र सन्तराम ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह काम से बाहर गया हुआ था। वापस आया, खेत गया तो उसमें बने बोर में लगी विद्युत मोटर गायब थी। आरोप लगाया कि गाँव निवासी एक युवक उसे चोरी कर ले गया। दूसरी ओर से गाँव के निवासी अजुददी पुत्र भदोले रैकवार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गाँव की पहाड़ी पर मजदूरी कर रहा था। तभी गाँव का निवासी एक युवक आया, चोरी गई मोटर वापस करने को कहा। जब उसने बताया कि उसे नहीं मालूम तो उसके साथ गाली गलौज कर लात, घूँसों से मारपीट कर दी। किसी तरह बचकर घर आया तो युवक वहा भी आ गया। घर में घुसकर फिर मारपीट की। बीच बचाव में आई पत्नी, पुत्री के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित ने कार्यवाही की माँग की।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
[22/05, 9:00 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी, मऊरानीपुर 22 मई। विवाहिता महिला के साथ मारपीट। नारायण कॉम्प्लेक्स के पास निवासी पूनम शर्मा पत्नी अंकित शर्मा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 18 मई को 3 बजे उसके पति अंकित, सास सरोजरानी, देवर सौरभ शर्मा उसके साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट की जिससे हाथ पैर में चोटें आई है ।आरोप लगाया कि उसके साथ आये दिन पति मारपीट करता है। धमकी देता है कि किसी दिन उसकी हत्या कर दी जायेगी। दिये गए पत्र के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में लग गई है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
[22/05, 9:01 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी मऊरानीपुर 22 मई। बंटवारा को लेकर भाईयों में झगड़ा। ग्राम बसारी निवासी रघुवर पुत्र घुन्ने अहिरवार ने बताया कि वह पाँच भाई है खेती का बँटवारा हो चुका है। लेकिन मकान, बेड़ा एक है। जिसमें सभी अलग-अलग रहते है। पीड़ित के अनुसार मंगलवार की सुबह उसने अपने चारो भाइयों से मकान, बेड़ा का बँटवारा करने को कहा तो सभी ने एक राय होकर गालियाँ देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। धमकी दी कि यदि बँटवारे की बात की तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने भाइयों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत