झाँसी22अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की खास खबरें
झांसी मऊरानीपुर 21 अप्रैल । ग्राम पंचायत हरपुरा निवासी रोजगार सेवक पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार की होनहार बिटिया अभिलाषा संत मैरी इंटर कॉलेज मऊरानीपुर में बारहवीं की कक्षा में अध्यनरत रही। शनिवार को यूपी बोर्ड का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया जिसमें 88.8 प्रतिशत अंक के साथ मैरिट सूची में शामिल होने पर ग्राम प्रधान चरनसिंह बुंदेला,राजू कुशवाहा, दिनेश कुमार, क्षत्रपाल ओमपाल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
झांसी मऊरानीपुर 21 अप्रैल । ग्राम पंचायत भदरवारा स्थित प्राचीन भद्रकाली माता मंदिर प्रांगण में चल रहे रात्रि कालीन मेला में भागीरथी आदर्श रामलीला मंडल टोडीफतेपुर के कलाकारों द्वारा चित्रण सहित सीताजी विवाह का विवाह रामजी के साथ एवं परशुराम लक्ष्मन संवाद का मंचन किया गया है। जिसमें राम-लीला के पात्र हरनारायण शर्मा, व्यास धीरज कुमार, चंद्रप्रकाश, पुष्पेन्द्र कुमार अंजाना, कमलेश कुमार, अफसर भाई, पिंटू भाई, अमित कुमार आदि कलाकारों रामलीला में रूप में अपनी अपनी भूमिका निभाई जा रही रहे है। जिसमें रामलीला को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही है। इस दौरान मंदिर के प्रधान पुजारी विजय तिवारी ने बताया की 23 अप्रैल मंगलवार पूर्वमासी को शाम चार बजे से हाथी, घोड़ों के द्वारा विशाल रुप में ताड़का का वध का आयोजन किया जायेगा। जिसमें झांसी, ललितपुर सीट के प्रत्याशी पूनम देवी अनुराग शर्मा उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगी यह जानकारी ग्राम भदरवारा निवासी गौरव पिकां शर्मा द्वारा दी है।
झांसी मऊरानीपुर 21 अप्रैल । गर्मी शुरू होते ही अघोषित रूप से बिजली की कटौती दिन एवं रात में होनी शुरू हो गई है। जिससे पड़ रही बेहद गर्मी में क्षेत्रवासियों को घंटों बगैर लाइट के रहने के साथ पसीना पसीना होना पड़ रहा है। जबकि लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है जिससे अघोषित कटौती पूर्ण रूप से बंद करने के फरमान के चलते संबंधित विभाग के आपरेट तथा लाइनमैन अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे। क्षेत्रवासियों ने उच्चाधिकारियों से दिन के अलावा रात्रि में की जा रही अघोषित कटौती को बंद कराये जाने की मांग की है।
झांसी मऊरानीपुर 21 अप्रैल । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के तहत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र भण्डरा में संचारी रोग नियंत्रण माह के चलते रैलियां निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। इस दौरान सीएचओ अखलेश यादव,एएनएम रजनी वर्मा, आशा बहू शांति नामदेव ,आशा सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऊषा देवी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक खिलारा।
More Stories
बाड़मेर9जुलाई25*शहीद डालूराम का पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव:
सोनभद्र9जुलाई25*UP क़े सोनभद्र मे 2 परिवार अय्याशी की भेंट चढ़ गए
पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।