झाँसी22अगस्त24*झाँसी पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव ने घर-घर जाकर बंधाई राखी
झाँसी पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव ने घर-घर जाकर बंधाई राखी बोले भाई-बहन के इस स्नेह को कोई रोक नहीं सकता झाँसी के गुरसराय में होने वाले सर्व धर्म जातीय 1001 बहनों का रक्षाबंधन उत्सव को प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण निरस्त करना पड़ा था, ऐसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि वह अपनी बहनों को निराश नहीं होने देंगे, फिर क्या था पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ उन सभी बहनों के घर पहुंचे और उनसे उन्हीं के घर रक्षासूत्र बंधवाया, भाई को देख सभी निराश बहनों के चेहरे पर मुश्कान आ गई, वहीं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने अपनी बहनों से कहा कि उनका भाई उनके लिए हमेशा तत्पर रहेगा, चाहे फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़े।

More Stories
लखनऊ,12/11/25* उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने महिलाओं के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।
कानपुर नगर 12/11/2025*टोल टैक्स बचाने के लिए गांव वालों की जान खतरे में डालते तेज़ रफ़्तार से गांव के बीच गुजरने वाले डंपर*
लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण khbre