झाँसी22अगस्त*सभी यात्री बसों को पुराने रुट से निकाला जाय अधिवक्ता रविंद्र द्विवेदी।
झांसी 22 अगस्त । परिवहन निगम एवं निजी यात्री बसें झांसी खजुराहो फोरलाइन पर से सीधे निकलने लगने से ग्राम खिलारा, भण्डरा, देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, पठा, ढ़करवारा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, खकौरा आदि ग्रामों के ग्रामीणों को आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जबकि खिलारा, भण्डरा, देवरीघाट आदि ग्रामों के बीचों बीच से निकले झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर से निकलने तथा रुकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा परमिट जारी होने के साथ ही बसों को तीनों ग्रामों में ठहराव के लिए बस स्टैंड चिन्हित होने के बाद भी बसों के कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए सीधे झांसी खजुराहो फोरलेन से बसों को निकाल कर जबरन ले जा रहे है। जबकि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम राठ तथा संभागीय परिवहन विभाग झांसी द्वारा पत्र जारी कर पुराने ही मार्ग पर से ही सभी यात्री बसों को निकाले जाने का आदेश जारी होने के बाद भी सभी बस वाले लगाकर आदेश को नजरंदाज करते हुए अंनदेखी कर रहे है। जिससे क्षेत्र वासियों ने प्राइवेट एवं डिपो बसों को पुराने रुट पर से निकालने के लिए झांसी, ललितपुर, जालौन से विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री को भेजकर पुराने रूट खिलारा, भण्डरा, देवरीघाट से ही सभी यात्री बसों को निकाले जाने को कहा है। इस दौरान अधिवक्ता रवींद्र द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि माधव प्रसाद मिश्रा, संतोष द्विवेदी, जितेंद्र पटेल, जालम प्रसाद एडवोकेट संदीप मिश्रा, रब्बू तिवारी, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक झांसी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,