झाँसी2मई24*भदरवारा। ग्राम भदरवारा में खराब पड़े बिजली टांसफार्मर की भेजी गई है।
भदरवारा। ग्राम पंचायत भदरवारा में लगा 250 क्षमता का लगा विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से 5 हजार से अधिक की आबादी वाले ग्रामवासियों के रोजमर्रा के काम ठप्प पड़ गये है। जिसमें सबसे अधिक परेशानी,आटा पिसवाने, मोबाइल चार्जिंग, पीने के पानी की सबसे ज्यादा समस्या बढ़ गई है। वही दिनों दिन पड़ रही अधिक गर्मी के कारण ग्रामीणजन पसीना पसीना होने के अलावा रात्रि में मच्छरों के काटने से रात को जागकर काटना पड़ रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशान बीमार व्यक्तियों को उठानी पड़ रही है। ग्राम के निवासी मुन्नीलाल श्रीवास, सुरेशचंद्र चतुर्वेदी, कालका प्रसाद, नीरज श्रीवास, नरेंद्र चतुर्वेदी, अखिलेश तिवारी, सुरेश कुशवाहा, नवलकिशोर आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से भदरवारा ग्राम पंचायत में 250 केवीए का शीघ्र नया ट्रांसफार्मर रखवाए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*