झाँसी17नवम्बर*ज्योतिषी का किया गया सम्मान।
झांसी17 नवंबर। गुरसराय नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित दीपेंद्र अड़जरिया का अयोध्या के जगन्नाथ पीठाधीश्वर महंत राघव दास महाराज द्वारा सम्मान किया गया। नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित दीपेंद्र अरजरिया देश एवं विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य है। जिनकी ज्योतिष के बल पर उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक विगत दिनों उनसे आशीर्वाद लेने के लिए आए थे। उन्होंने ज्योतिष के माध्यम से नगर एवं क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया। ज्योतिष का प्रचार प्रसार उन्होंने विश्व स्तर तक फैलाया है इसी उपलब्धि को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाज को समर्पित रहे स्वर्गीय पंडित कृष्णचंद्र पालीवाल की पुण्यतिथि में चल रही है। जिसमें श्रीराम कथा के दौरान पालीवाल परिवार द्वारा उनका यह सम्मान कराया गया। इस दौरान मुकुंद पालीवाल, देवेश पालीवाल,योगेश पालीवाल एवं आदित्य पालीवाल ने उनका शॉल एवं सम्मान पत्र देकर स्वागत किया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
पंजाब09दिसम्बर24*ईमानदारी से काम करने के लिये एसएसपी के रीडर सुभाष को सम्मानित किया
अयोध्या09दिसम्बर24*मकर संक्रांति के दिन ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कसी कमर परिषद कार्यालय पर बैठक संपन्न।*
कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*