झाँसी11मार्च25*झांसी व चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का मुख्यमंत्री योगीजी नें आज शुभारंभ किया।
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और पराक्रम की पावन धरा जनपद झांसी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अंतर्गत झांसी व चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का मुख्यमंत्री योगीजी नें आज शुभारंभ कर लाभार्थियों को ऋण का चेक वितरित किया।
इस अभियान के अंतर्गत ₹5,00,000 का लोन, ब्याज और गारंटी मुक्त है। जो युवा स्वयं का कारोबार प्रारंभ करना चाहते हैं, सीएम-युवा उनके लिए तैयार है।
सभी नए उद्यमियों को हार्दिक बधाई दी गई
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।