[10/12, 19:59] Surend Dwivedi Maura: झांसी 10 दिसंबर। संस्कृत व्याकरण चार्य के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। ग्राम पंचायत खिलारा में संजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। जिसमें मऊरानीपुर निवासी मनीष द्विवेदी के पिता पूर्व व्याकरणा चार्य रामलखन द्विवेदी का निधन हो जाने पर अंबिका प्रसाद मिश्रा, भारतभूषण तिवारी, नंदकिशोर द्विवेदी, परमानंद तिवारी, सुरेशचंद्र, महेशचंद्र मिश्रा, संतोष कुमार, रमेशचंद्र द्विवेदी, दुपेन्द्र मिश्रा, योगेन्द्र द्विवेदी, छोटू मिश्रा, संदीप, बब्लू मिश्रा आदि ने शोक व्यक्त किया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
[10/12, 20:07] Surend Dwivedi Maura: झांसी 10 दिसंबर । रानीपुर रतौसा फीडर की लाईट का बहुत बुरा हालत है। जिसमें 24 घंटे में से मात्र 4 घंटे बिजली आ रही है। जिसमें पावर हाऊस पर जो लोग बैठे है वह फोन तक नही उठाते है। साथ में जेई ,एसडीओ भी फोन रिसीव नही करते है। जिसमें बिजली बिभाग की बहुत बडी लापरवाही बरती जा रही है। क्षेत्र के ग्राम रासपहाडिया ,दुर्गापुर, स्यावनी, बगरौनी, निमौनी, सप्तवारा, खानपुरा, टिकरी, चिरकना, गुढा आदि गांवों के लोग परेशान है। जिससे बिजली विभाग के खिलाफ जनअक्रोश दिनों दिन बढ रहा है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*