झाँसी07अगस्त*अपना दल एस की हुई मासिक बैठक।
मऊरानीपुर ( झांसी) अपना दल एस की बैठक स्थान कुचनपुरा में अहमद खां मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई। आरके अहिरवार, रामकुमार गौतम, हरिदास चौधरी, बृजबिहारी राज आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामचंद्र पटेल ने कहा अपना दल एस को उत्तर प्रदेश में तीसरे नंबर की पार्टी का दर्जा मिल जाने से चुनाव आयोग द्वारा स्थाई रूप से चुनाव चिन्ह कप प्लेट यथावत है। यह सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत का फल, बहन अनुप्रिया पटेल के अथक प्रयास से हुआ है। अहमद खां मंसूरी ने कहा विधानसभा चुनाव के पहले मऊरानीपुर की सीट राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल ने मांगी थी। तथ उन्होंने हमारी क्षेत्र की भावनाओं को समझकर मऊरानीपुर की सीट दी थी। सीट जीतने के बाद बहन ने लखनऊ की मीटिंग में कहा था जिन लोगों ने हमारी पार्टी को वोट दिया है या नहीं दिया है ऐसे सभी लोगों को अपना दल एस पार्टी में शामिल करना है। आर के अहिरवार ने कहा है कि दलित पिछड़ों के महापुरुषों के आंदोलन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों के आधार पर अपना दल (एस) कैडर बेश पार्टी है। जिसमें वंचितों, दलितों, पिछड़ों, शेषितो, प्रताड़ित, किसान, मजदूर, मजलूम, कमेरो की आवाज बुलंद करने के लिए मिलिट्री आर्मी की नौकरी छोड़कर डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने पार्टी का गठन किया था। रामकुमार गौतम ने कहा केंद्र एवं प्रदेश की सरकार भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन बहन अनुप्रिया पटेल एवं आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के कुशल नेतृत्व से यू.पी.में हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है। बृजबिहारी राज ने कहा नगर निकाय के चुनाव में हमारे पार्टी जो आदेश करेंगी तो हम सभी मिलकर अच्छे जिताऊ प्रत्याशी को लड़ाऐगे। कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं मिठाइयां खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर विनोद राजपूत, सुनील कुमार लालखा, शकूर मसूरी, छिंगा निषाद, पंकज मिश्रा, सरफराज मिस्त्री,पाल बाबू, काशीराम, सीमा, सोनू, सहरिया अशोक, कालीचरण, विजय बरार, जितेंद्र प्रजापति, संजीव बरार, अनिल अहिरवार, रामकिशन आदिवासी, राहुल, पुष्पेंद्र, दीपचंद्र, राजू ,रामसेवक, शिवम आदि मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M