झाँसी02सितम्बर*संविलियन विद्यालय बसरिया में शिक्षकों,अभिभावकों के बीच हुई बैठक।
झांसी 02 सितंबर *। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते संविलियन विद्यालय नई बसरिया में प्रधान बिष्णु पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निपुण भारत मिशन के तहत हर घर विद्यालय, कक्षा एक से तीन तक की पढ़ाई का लक्ष्य, डीबीडी के मध्यम से शासन द्वारा 1200 रुपए की धनराशि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चों को भेजने के बारे में बताया गया। निर्धारित एजेंडे के तहत ऑपरेशन कार्यकालप, शारदा के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष तक के बच्ची का आयु के अनुरूप कक्षा में प्रवेश, विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य व विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कि गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक माधव प्रसाद मिश्रा, योगेंद्र द्विवेदी, मु 0 इसराइल, सतीश चंद्र, मनीषा खरे, सुस्मिता त्रिपाठी, पुष्पेंद्र कुमार, मिहीलाल, रिचा शर्मा, गुरुदयाल अहिरवार आदि मौजूद रहे। संचालन राकेश कुमार निर्मोही ने किया।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक झांसी।
More Stories
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*
लखनऊ5जुलाई25*यूपी की सभी गोशालाओं में गोपाल वन स्थापित करेगी योगी सरकार*
मिर्जापुर5जुलाई25*विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण का मेला विष्णु शयनी एकादशी को होगा।