December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी01सितम्बर*ग्राम भण्डरा में सर्प दंश से चौदह वर्षीय किशोरी की हुई मौत।

झाँसी01सितम्बर*ग्राम भण्डरा में सर्प दंश से चौदह वर्षीय किशोरी की हुई मौत।

झाँसी01सितम्बर*ग्राम भण्डरा में सर्प दंश से चौदह वर्षीय किशोरी की हुई मौत।

परिजनों ने शासन प्रशासन से मागी आर्थिक सहायता।

झांसी 01 सितंबर । जमीन पर सो रही 14 वर्षीय किशोरी को सर्प ने डस लिया जिससे उसकी गुरुवार को मौत हो गई। देवरीघाट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भण्डरा निवासी किशोरीलाल बुनकर ने बताया कि बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात्रि में जमीन पर सो रही तीन लड़कियों में से एक रंजना को काले नाग ने डस लिया जिससे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य मऊरानीपुर के लिए गए जहां चिकित्सक ने उसे मृतक को घोषित कर दिया। वही ग्राम भंड़रा निवासी भगवानदास चढ़ार ने बताया कि गरीबी एवं आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के चलते किशोरीलाल बुनकर पत्नी एवं तीन पुत्रियों सहित रियासी खपरैल मकान के अंदर जमीन पर सो रहे थे तभी वहां निकले काले नाग ने उसकी पुत्री रंजना को काट लिया। परन्तु लड़की को सांप के काटने का जरा सा भी अहसास नही हुआ जिससे उसके पिता ने सर्प को को रात में ही मार दिया। परन्तु दो तीन घंटे बाद लड़की मूर्छित होकर अचेत अवस्था में पहुंच जाने से परिजन आनन फानन में गुरुवार की सुबह तड़के पांच बजे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले गए जहां चिकित्सक ने चौदह वर्षीय रंजना को मृतक घोषित कर दिया। इस संबंध में अन्य ग्रामीणों का भी कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिससे मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाए मांग की है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.