जौनपुर16मार्च25*होली आपसी मेलजोल बढ़ाने एवं दुश्मनों को भी गले लगाने का पर्व : एसपी सिटी
पत्रकार भवन में पुलिस और पत्रकारों ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
जौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वाधान में रविवार को पूर्वाहन कचहरी मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में सीतापुर में राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर पीपीसी के पत्रकारों ने गहरा रोष प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी,मृतक की पत्नी को सुरक्षा के साथ एक करोड रुपए की मुआवजा राशि के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद सम्मेलन की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में पुलिस और पत्रकारों के बीचvजमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए। पीपीसी के पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और गले मिल कर होली की एक दूसरे को बधााई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर के एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने कहा कि होली आपसी मेलजोल बढ़ाने तथा दुश्मनों को भी गले लगाने वाला त्योहार है। देशभर में आज हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में शुमार होली की धूम है. रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। श्री वर्मा ने कहा कि होली केवल एक त्योहार ही नहीं, बल्कि सामाजिक मेलजोल और सभी को अपने समान समझने का प्रतीक भी है। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि एक दैनिक समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि होली के दिन लोग आपसी भेदभाव भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और प्रेमपूर्वक गले मिलते हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा किआज के परिवेश में पत्रकारिता महज कार्य ही नहीं,बल्कि हर रोज,हर समय और हर कदम पर पत्रकारों को किसी न किसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इन सब के बावजूद भी पत्रकार खुशी से कठिनाइयों का डटकर सामना करने के साथ समाज को सही आईना दिखाने का कार्य करता है। होली मिलन एवं सम्मान समारोह के इस आयोजन में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन करने वाले पत्रकारों को एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके पूर्व पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा एवं पीपीसी जौनपुर के जिलाध्यक्ष कृपा शंकर यादव व एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक जी को मोमेंटो तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को पीपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। वे समाज में जागरूकता बढ़ाने और हर घटना को निष्पक्षता,निडरता और सच्चाई के साथ जनता के सामने पेश करने में अपनी अहम भूमिका निभाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की प्रगति में पत्रकारों की अहम भूमिका है। पत्रकार समाज में छिपी कुरीतियों,लोगों की समस्याओं एवं अन्य मुद्दों को उजागर करने का काम करते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीआई सुशील कुमार मिश्रा,पकंज भूषण मिश्रा, रामजी जायसवाल,दीपक मिश्रा, मो.अब्बास,विवेक सिंह,अजीत सिंह,अरविन्द पटेल,कृपाशंकर यादव,उमेश मिश्रा,नवनीत यादव, नीरज सिंह,गुलजार अली,राजकुमार,चंद्रशेखर,शिव विश्वकर्मा,कमलेश यादव,पवन गुप्ता,संजय यादव, अंकित श्रीवास्तव,शुभांशु जायसवाल,जावेद,काजू सिंह,आलोक सिंह, अभिषेक पांडे,संजय शर्मा,सुधीर उपाध्याय,अरुण मिश्रा,पृथ्वीराज,प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार यादव,अनुपम कुमार मौर्य,संजीव कुमार मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,राधा रमन अग्रहरि, विवेक चौरसिया,डॉ विजय बहादुर,सुनील सिंह,वीरेंद्र सिंह,राजेश पाल,राजेंद्र प्रसाद यादव,लोकनाथ यादव , विनय श्रीवास्तव, आलोक सिंह,अरविंद यादव,डॉ अमित कुमार पाण्डेय लालचंद निषाद, विजेंद्र दुबे,सुशील दुबे, पवन दुबे,सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।