जौनपुर08अक्टूबर*मुकदमे में सुलह करने के लिए विपक्षियों ने किया जान लेवा हमला*
*जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के डीहडारी गांव में शुक्रवार की शाम 5:00 बजे जमीनी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दस बारह की संख्या में जुट कर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष से दीपचंद सिंह 55 वर्ष और उनकी पत्नी मिथिलेश सिंह 45 वर्ष पुत्री प्रतिमा सिंह 21 वर्ष और दूसरी पुत्री शालिनी सिंह 23 वर्ष भतीजी काजल सिंह 18 वर्षे दूसरी भतीजी गुंजा सिंह 28 वर्ष के साथ शोभावती सिंह 50 वर्ष को घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले पाटीदारों ने लाठी डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में घायल दीपचंद सिंह और मिथिलेश सिंह को गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ जमीनी रंजिश को लेकर हुई इस मारपीट में महिला ने आरोप लगाया है कि 376 का एक मुकदमा न्यायालय में चल रहा है । इस मुकदमे में सुलह करने के लिए विपक्षी लगातार दबाव बना रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष सिंगरामऊ सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया*
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*