जोधपुर30जनवरी*गांधी भवन में सर्वधर्म प्रार्थना*
रिपोर्टर चेतन चौहान जोधपुर
गांधी शांति प्रतिष्ठान समिति, जोधपुर की अध्यक्ष श्रीमती आशा बोथरा ने कहा कि गांधी एक विचारधारा का नाम हैं। यदि हम अपने जीवन को रचनात्मक कार्यों में लगा दें तभी यह हमारी गांधी को सच्ची श्रद्धांजली होगी। वे रविवार को यहाँ गांधीभवन सभागार में गांधी पुण्य तिथि के अवसर पर उपस्थित गांधीजनों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि गांधी हमेशा एकादश व्रत को जीवन में अपनाने की बात करते रहे। इससे पूर्व सभी गांधीजनों ने गांधीजी की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस दौरान संयुक्त सचिव धर्मेश रूटिया ने सर्व धर्म
प्रार्थना प्रस्तुत की। जबकि संगीतज्ञ कपिल परिहार ने ‘वैष्णवजन तो तेने कहिए’ समेत विभिन्न बापू के प्रिय भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था सचिव डॉ० भावेंद्र शरद जैन ने संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य काजी मोहम्मद तैय्यब अंसारी ने गांधी विचारों को आज की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि गांधी हमारे रोम रोम में हैं। व्यक्ति के जाने के बाद उसकी महत्ता और बढ़ जाती हैं। उन्होंने देश में भाई चारा का संदेश देते हुए कहा गांधी के आदर्श हमें आज भी प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी चरणजीत सिंह छाबड़ा, ब्रहमसिंह चौहान, डॉ० शैलेष यादव, बादलराज सिंघवी, अधिवक्ता विजय शर्मा, उषा गहलोत, राकेश गांधी, हेमा शर्मा, डॉ० संध्या शुक्ल, शांति चौहान, सुनील चारण, शंशाक चौहान, धनेश मीना, अम्बालाल जेदिया, राजेन्द्रसिंह गहलोत, नवीन चितारा, किसनाराम वणल, भारत बोथरा, जयपाल सिंह, दिलीपसिंह भाटी आदि प्रबुद्धजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समापन रामधुन के साथ हुआ। भानेन्द्र शरद् जैन
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*