जोधपुर29अक्टूबर*सीआरपीएफ के 3 दिवसीय कार्यक्रम के तहत कल निकलेगी मोटरसाइकिल रैली
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष मे, केंद्रीय रिजर्व पुलि बल (सीआरपीएफ) के 3 दिवसीय आयोजन आजादी का अमृत महोत्सा के तहत, कल दिनांक 30/10/2022 (रविवार) को मोटरसाइकिल रेली होने जा रही हे।
रॉयल राइडर्स क्लब जोधपुर द्वारा इस रैली को करा जायेगा।
जो सुबह 6:30 शहीद समारक, रेजीडेंसी रोड से शुरु होकर मानकलाव स्तिथ सीआरपीएफ कैंप जाएगी, जहा से डी ई जी जोधपुर द्वारा फ्लैग ऑफ करा जायेगा जिस मे सीआरपीएफ और BSF के जवानों के साथ एक भव्य और विशाल वहन रेली का आयोजन करा जायेगा और वो क्लब के साथ जोइन होकर एक सिटी राइड करेंगे, जिस मे CRPF की झांकी भी शामिल होगी, जिसके तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा आमजन को राष्ट्रय एकता दिवस की बधाई डी जाएगी।
जोधपुर प्रेस से अनुरोध हे की इस इवेंट पे अपनी उपस्तिती दर्ज कर कावरेज दिलावे।
सदर- स्वरुप रॉय, अध्यक्ष रॉयल राइडर्स क्लब जोधपुर एवं श्री चन्दन कुमार सहायक कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस जोधपुर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!