जोधपुर28अगस्त*शनि अमावस्या पर सन्तों की प्रसादी कर सेवा की गई !
माँ अन्नपूर्णा विप्र सेवा संस्था एवम राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि संत धाम प्रताप नगर जोधपुर में मासिक सेवा के चलते शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीमती मैना व्यास व गिरधारी लाल सोनी के नेतृत्व में सन्तों की प्रसादी बनाकर व खिलाकर कर सेवा की गई !
सेवा कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील ओझा, अंकित पुरोहित, अविनाश मुथा, बद्रीनारायण हर्ष, नमिता प्रजापत, दीनदयाल पुरोहित, महेश जोशी, जुगलकिशोर, पवन मिश्रा, पूनम पारीक, आनन्द व्यास, निखिल व्यास, अक्षिता कछवाहा, जितेंद्र, कृष्णा, रामलीला वती भाटी आदि द्वारा सहयोग किया गया!
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….