जोधपुर24अक्टूबर23*डांडिया करना नृत्य नही माता रानी की स्तुति है, नवरात्रि शारदीय।
जोधपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक।
डांडिया में सज धज कर महिलाए पुरुष बच्चे सभी लोग इतने उत्साहित रहते है जैसे त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है उमंग उल्लास खासकर आज कल यूथ में ने कपल्स और सभी वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है इसमें डांडिया पारंपरिक पोशाक में बहुत खूबसूरत लगता है उषा गर्ग ने बताया 24 चैनल ब्लू सिटी डांडिया महोत्सव बद्री पैलेस में बहुत ही सुन्दर भव्य तरीके से सपन्न हुआ जहां सबके साथ एक दम रंग जमाया खुशबू जी मनप्रीत कौर सूदन, ज्योति बिस्सा, अक्छी सूदन, प्रियंका पारवानी,श्रीमती विनीत पारवानी वंशिका सखरानी और बहुत लोगों में सुहानी चौधरी श्रीमती धर्मेंद्र जी, दीपा जी,श्रीमती राम नारायण जी मुस्कान गहलोत सबने माता रानी की स्तुति को डांडिया करना बताया

More Stories
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर