जोधपुर22सितम्बर*लायंस क्लब एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ लीडरशिप सत्र
आज लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव लायंस क्लब जोधपुर महावीर और एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वाधान में एक नेतृत्व विकास सत्र का आयोजन किया गया और इसमें हमारे क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पीसी राठौड़ जी की सद्भावना यात्रा भी करवाई गई नेतृत्व विकास कार्यक्रम में कीनोट स्पीकर लायंस प्रांत के एरिया सचिव के अंडर में जोधपुर के 45 लायंस क्लब है उन्होंने बहुत अच्छी तरह से सभी मेंबर्स को बताया कि किस तरह से मीटिंग को रोचक बनाया जाए सदस्य बोर ना हो और हर चीज का उद्देश्य उनको प्रोजेक्टर के द्वारा नहीं कोई भी बात बताएं तो स्वयं बताया जाए जिससे आई कांटेक्ट बराबर सामने वाले से हुए और वह इधर-उधर उसका ध्यान ना जाए मुद्दे की बात पर ही ध्यान दें और आप लीडर बने फॉलोओवर ना बने हर व्यक्ति किस तरह से लीड करता है लीडर के क्या-क्या गुण होते
हमें फॉलोवर बनना है कि हमें टीम वर्कर के लीडर बनना है तो लीडर कोई होता है जो काम करवा सके मिलकर नेतृत्व कर सके टीम में आदेश कर सके ऑर्डर कर सके उसका कहना लोग माने इस तरह तो उसको भी हर तरह से सक्षम होना होगा तभी लीड कर सकेगा कमांड कर सके इस तरह से बहुत सारी चीजें बताएं गई उन्होंने बताया कि अगर आपका काम सेवा है आपका लक्ष्य व आपका गोल सेवा करना है तो आपको बीच में आने वाली किसी भी तरह के संस्थान में कहीं पर भी तो कोई भी रुकावट आए तो उसको नजरअंदाज करके हमको ये ध्यान रखना है जब भी परेशानी आए कि हम किसी भी संस्था में हो हमे सेवा में रुकावट आए जो हर जगह आती चाहे कोई भी संस्था एनजीओ हो परिवार हो तो हमें आगे बढ़ना है नजरअंदाज करते हुए इसमें बाबूलाल शाह जी द्वारा ग्लोबल टीम के चेयरमैन ने बताया और मैत्री भाव से काम करना सेवा तो हमें सब मिलजुल के सेवा करनी चाहिए चेयरमैन पीसी राठौड़ द्वारा सद्भावना के दौरान ने अपने उद्बोधन में बताया कि लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव लायंस क्लब जोधपुर महावीर कितने सेवा कार्य कर रहा है लॉकडाउन के दौरान आपके द्वारा की गई है लॉकडाउन के दौरान लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव द्वारा जरूरतमंदों की शादी कराना पीड़ित मानव को सुखी सामग्री भिजवाना शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा में ने सदस्य सेवा करते है मदद सभी दिवस मनाए जाते हैं लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव लायंस क्लब के
कई लोग उपस्थित थे जिन्होंने एसबीआई के डेपोटी मैनेजर नितिन यशस्वी जी ने बहुत ही बातें ऐसी भावनात्मक इस समय कि आपके घर में परिवार में कभी भी जरूरत हो तो हमें इंश्योरेंस
कितना काम आता है जैसे कोरोना काल में पता चला उन्होंने रोजगार के कई तरह के अफसर बताएं कि किस तरह से हम लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है तो हम घर में ही बैठे बैठे कॉल करके अपने लोगों का सेवा के भाव से उनका जीवन निधि किस तरह से कर सकते हैं स्टेट बैंक एसबीआई लाइफ द्वारा क्लब अध्यक्ष उषा गर्ग द्वारा सभी का माला तिलक साफा शॉल मोमेंटो से सम्मान किया गया इसमें अतिथि के रूप में प्रशांत लोढ़ा सुनील जैन वी क्लब की प्रांतीय अध्यक्ष माला राठौड़ सचिव रचना सिंगल इसमें रीजन चेयरमैन वी क्लब की मधु भंडारी चंद्रकला भंसाली रीजन चेयरमैन ब्रांच मैनेजर नाथू सिंह सिसोदिया जी डिवेलप ऑफिसर रीता प्रजापत अग्रवाल समाज से रोशनी सिंघल जी सरोज गुप्ता जी वरिष्ठ कांग्रेसी निर्मला देवड़ा सेवा करने पर रंजना जैन दीपिका जैन सीमा भुवन माथुर माया राठौर मधु राठौड़ हेमा भट्ट डी एस राजपुरोहित सुधा गर्ग इन सभी का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज सेवा में बहुत सारे सेवा कार्य किए हैं इसके लिए अंत में सभी को स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा